कटरीना जब दुखी होती हैं तो सलमान के इस गाने पर करती हैं डांस

नई दिल्ली. बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ का कहना है कि वह जब दुखी होती हैं तो सलमान खान के गाने पर डांस करती है। कैटरीना इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म भारत की शूटिंग में बिजी हैं। कैटरीना ने अपने फेवरिट डांस मूव के बारे में बताया है। उन्हें फिल्म प्यार किया तो डरना क्या के गाने ‘ओ ओ जाने जाना’ में सलमान खान के डांस स्टेप्स पसंद हैं।
उन्होंने बताया कि जब वह दुखी होती हैं तो सलमान खान के इसी गाने पर डांस करती है। कैटरीना ने एक ऐसी चीज के बारे में बताया जो करीना कपूर के पास है और वह पाना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि वह अपना मेटाबॉलिज्म चेंज करना चाहती हैं जिससे उन्हें जिम न जाना पड़े। इसके साथ वह अपनी आंखों का रंग बदलकर करीना की तरह हरा या नीला करना चाहती हैं।
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ इन दिनों लेग इंजरी से जूझ रही हैं। हाल में एक इवेंट के दौरान वो हाथ में छड़ी लिए नजर आई थीं और उनके पैर में पट्टी बंधी हुई थी। खबरों की माने तो कैटरीना को ये चोट फिल्म ‘भारत’ के सेट पर एक एक्शन सीन शूट करने के दौरान लगी थी। और अब इसी वजह से वो फिल्म की शूटिंग भी नहीं कर पा रही हैं। जी हां, खबरों की मानें तो कैटरीना की ये चोट फिल्म ‘भारत’ के निर्माताओं के लिए मुसीबत बन गई है।