499 रुपये से ऊपर के प्लान पर Vodafone दे रहा है मुफ्त में Zomato Gold का सब्सक्रिप्शन
नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लेकर आया है. वोडाफोन इंडिया अपने यूजर्स को 499 रुपये के ऊपर का प्लान लेने पर मुफ्त में जोमैटो गोल्ड का सब्सक्रिप्शन दे रही है.
यूजर्स को ये सुविधा 6 महीनों तक मिलेगी जिसमें वोडाफोन रेड पोस्टपेड कस्टमर्स शामिल होंगे. इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी वोडाफोन रेड पोस्पेड प्लान सब्सक्राइबर इसे ले सकता है और 1800 रुपये के एनुअल बेनिफिट को मुफ्त में पा सकता है. यानी की 900 रुपये का फायदा.
बता दें कि इस ऑफर को महिला दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया था लेकिन कई यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं थी. इससे पहले भी कंपनी यूजर्स को एमेजन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे चुकी है जिसमें रेड पोस्टपेड प्लान की शुरूआत यूजर्स के लिए 399 रुपये से हो रही थी.
एक और चीज जो यूजर को ध्यान देने की जरूरत है वो ये है कि जोमौटो गोल्ड सिर्फ पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स के लिए ही उपलब्ध है. यानी की नया सिम लेने के बाद एक एसएमएस आएगा उसे क्लिक कर जोमैटो का एप इंस्टॉल करें और ऑफर को पाएं.
इसके लिए आपको जौमेटो एप में जाकर जोमैटो बैनर पर क्लिक करना होगा और एसएमएस की मदद से इंविटेशन कोड डालना होगा. इसके बाद निर्देशों को पढ़ना होगा. और फिर आपका सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट हो जाएगा. कंपनी इससे पहले मुफ्त में नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन दे चुकी है.