रिलीज: कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बन रही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. लोकसभा चुनाव से पहले इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग करते हुए कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची है.
आयोग के समक्ष अपना प्रतिवदेन देने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस फिल्म को बनाने और चुनाव से ऐन पहले इसे रिलीज का मकसद राजनीतिक फायदा उठाना है.
सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, “हमने चुनाव आयोग से कहा है कि प्रधानमंत्री के जीवन पर एक फिल्म बनी है और इसे कुछ चुनाव से कुछ दिनों पहले रिलीज किया जा रहा है. इसका मकसद राजनीतिक फायदा उठाना है. इस फिल्म को बनाने वाले लोगों का ताल्लुक भाजपा से है.”
एक सवाल के जवाब में उन्होंने दावा किया, “इस फिल्म का विषय वस्तु, समय और मकसद सब राजनीतिक है.”
सिब्बल ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे प्रतिवदेन पर आयोग कारण के साथ आदेश पारित करे ताकि यह पता चल सके कि प्रतिवदेन को क्यों खारिज किया गया है या फिर क्यों स्वीकार किया गया है.”
गौरतलब है कि विवेक ओबरॉय अभिनीत ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को आगामी पांच अप्रैल को रिलीज किया जाना है. फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार हैं तथा इसके निर्माता सुरेश ओबरॉय एवं संदीप सिंह हैं.