टेक्नोलॉजी
Twitter की चिड़िया हुई फुर्र… कंपनी के हेडक्वॉर्टर्स पर दिखा X

Twitter को अब X के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल (@Twitter) पर Logo और नाम भी X कर दिया है। हालांकि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर पुराना लोगो ही नजर आ रहा है।
ट्विटर CEO Linda Yaccarino ने भी ट्वीट करके X नाम की जानकारी दी। Linda Yaccarino ने ट्वीट करके कहा, लाइक कैमरा, X. इसके साथ ही उन्होंने एक इमारत पर X Logo की लाइटिंग को मेंशन किया है।
X is here! Let’s do this. pic.twitter.com/1VqEPlLchj
— Linda Yaccarino (@lindayacc) July 24, 2023
इस साल अप्रैल में Elon Musk बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं, जिनके वेलकम में ट्वीट करके मस्क ने बताया था कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।