
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने ग्राम पंचायत ईरागांव के रोजगार सहायक संजय नेगी पर अश्लील मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि राशन कार्ड बनवाने के लिए संपर्क करने पर पहले तो आरोपी ने मुर्गा मांगा, और फिर उसके न देने पर पैसों के साथ एक रात साथ बिताने की बेहूदी मांग कर डाली।
राशन कार्ड के लिए पहुंची थी पंचायत
घटना 26 मई की बताई जा रही है। पीड़िता अपने परिवार के राशन कार्ड के संबंध में रोजगार सहायक संजय नेगी के पास पहुंची थी। वहां आरोपी ने पहले मुर्गा लाने की मांग की, लेकिन महिला के मना करने पर उसने 500 रुपये देने की बात कही। जब महिला ने इसके लिए भी सहमति नहीं जताई, तो आरोपी ने बेहद आपत्तिजनक तरीके से उसके सामने एक रात साथ बिताने की मांग रख दी।
पति को दी जानकारी, 15 दिन बाद की शिकायत
घटना से आहत महिला ने पहले अपने पति को इस पूरे मामले की जानकारी दी। इसके करीब 15 दिन बाद, 9 जून को महिला ने ग्राम पंचायत में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पंचायत की बैठक में सरपंच और पंचों ने रोजगार सहायक के व्यवहार की निंदा करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग का प्रस्ताव पारित किया।
जनपद पंचायत और प्रशासन ने ली शिकायत
इसके बाद पीड़िता ने 9 जून को ही केशकाल जनपद पंचायत में भी लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। केशकाल के एसडीएम अंकित चौहान ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं में इस तरह की अनैतिक और आपत्तिजनक मांगों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूरे इलाके में आक्रोश
इस घटना के सामने आने के बाद ग्राम ईरागांव सहित आसपास के क्षेत्रों में आक्रोश है। लोग प्रशासन से आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।