CG Naxal News : नक्सलियों के बिछाये आईईडी ब्लॉस्ट होने से दो बच्चों की मौत, सीएम साय ने जताया दुःख…
रायपुर। बीजापुर जिले के बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के चपेट में आने से गांव के दो अबोध बच्चों के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःख प्रकट किया.
उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा-
बीजापुर जिले के बड़े बोड़गा गांव के एक खेत में नक्सलियों द्वारा लगाये गए आईईडी की चपेट में आने से गांव के दो मासूम बच्चों के देहावसान की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है.
https://x.com/vishnudsai/status/1790086866785497513
ईश्वर से उन अबोध बच्चों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.
नक्सलवाद का काला साया हमारे बच्चों को निगल रहा है, जिसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता . इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. नक्सलियों को मासूमों के करुण मौत की क़ीमत अवश्य चुकानी होगी.
Mahadev App के झांसे में फंसकर कारोबारी ने की खुदखुशी, सुसाइड नोट से चौकाने वाला खुलासा