बड़ी खबरमध्यप्रदेशहादसा
दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। खुरई खिमलासा रोड पर ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यात्री बस खुरई से खिमलासा जा रही थी। बस में करीब 50 यात्री सफर कर रहे थे। रास्ते में ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल लोगों को फौरन खुरई सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है।
हादसे में बस और ट्रक ड्राइवर सहित एक महिला यात्री की मौत हो गई है। वहीं कई यात्री घायल भी हुए है। घायलों को खुरई के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।