छत्तीसगढ़
दर्दनाक हादसा : मधुमक्खियों ने ली बुजुर्ग की जान…

छत्तीसगढ़ पेंड्रा से मधुमखियों के आंतक की खबर आयी है, यहाँ मधुमखियों ने एक बुजुर्ग की जान ले ली है, दरअसल बुजुर्ग सुंदर सिंह अपने साथी के साथ गांव के पास स्थित बांध में नहाने गया था, जहाँ मधुमक्खियों के झुंड ने उस बुर्जुर्ग को काट लिया, मधुमखियों के काटने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गयी, यह पूरा मामला मरवाही के उसाढ गांव का है.
इस तरह करे माँ चंद्रघंटा की आराधना देवी की कृपा से साधक को होते हैंअलौकिक वस्तुओं के दर्शन#navratri
Advertisement