छत्तीसगढ़बड़ी खबरहेल्थ

प्रदेश में देर रात तक 257 नए कोरोना मरीज मिले, एक मौत भी…जानिए अब तक इतने हो चुके हैं संक्रमित

रायपुर। प्रदेश में शनिवार देर रात तक 257 नए कोरोना मरीज मिले। इस बीच शहर में एक कोरोना पीड़िता की मौत हो गई। नए मरीजों में रायपुर से 39, बिलासपुर से 62 व बस्तर 91 शामिल हैं। वहीं, राजधानी रायपुर में केवल 9 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। 9 जुलाई को 567 मरीज थे, जो शनिवार, 18 जुलाई को 1141 हो गए। संक्रमण बढ़ने के कारण रायपुर में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लगातार दूसरे दिन 200 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक 5262 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस 1578 हैं। प्रदेश में 146 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 3658 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 26 लोगों की जान गई है। दूसरी ओर मौदहापारा टीआई, अंबेडकर अस्पताल का डॉक्टर, एम्स के 3 स्टाफ, खरोरा आईटीबीपी के पांच जवान संक्रमित हुए हैं। मौदहापारा थाना सील कर दिया गया है। बिरगांव, भनपुरी हॉटस्पॉट बन गए हैं। घनी आबादी व लापरवाही के कारण केस बढ़ते जा रहे हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close