रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। 2 चोरों ने रिंग रोड न.1 के प्रोफेसर कल्पनी स्थित ई-कॉम एक्सप्रेस कोरियर कंपनी के ऑफिस में हाथ साफ करने पहुंचे और वहां रखे लॉकर को ले उड़े. जिसमें लाखों रुपए थे। यह पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुरानी बस्ती थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि यह घटना कोरियर आफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जिसमें 2 चोर ग्रिल को काट दफ्तर के अंदर प्रवेश करते नज़र आ रहे है जिसके बाद उन्होंने लोहे के बने हुए लॉकर को दफ़्तर के दूसरी ओर फेंका जहां बैठकर चोरों ने लॉकर को औज़ार से तोड़कर अंदर रखे 2 लाख 80 हज़ार पार कर लिए।
थाना प्रभारी तिवारी ने बताया कि ग्राहकों को ऑनलाइन आर्डर का माल डिलीवरी करने के दौरान कोरियर कंपनी को मिलने वाले कैश की कुल रकम 2 लाख 80 हज़ार को सुपरवाइजर ने लॉकर में रख रात को दफ़्तर बंद कर चल दिये थे जिसके बाद सुबह आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ।
फिलहाल ब्रांच हेड एसके निज़ामुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।