Advertisement
छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में होगी भर्ती, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा, शराब घोटाले पर भी बोले

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि विभाग में आरक्षक (कांस्टेबल) के 200 और उप निरीक्षक (SI) के 90 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने यह जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब घोटाले के जरिए करीब 2000 करोड़ रुपये का घपला किया गया। नकली होलोग्राम और नकली शराब की बिक्री हुई, जिससे न केवल सरकार को राजस्व की हानि हुई, बल्कि आम जनता की सेहत से भी खिलवाड़ हुआ। उन्होंने कहा, “पूर्व मंत्री जेल में हैं, इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है?” मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि उनकी सरकार में ऐसा कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा और पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया जाएगा।

 

Read More : कुख्यात नक्सली महासचिव बसवराजू को मार गिराने पर छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मान 

मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी की सादगी की तारीफ करते हुए माहौल को हल्का अंदाज में कहा, “इनकी ड्रेस देखकर साफ लगता है कि ये शराब को छूते तक नहीं हैं। इससे कॉरपोरेशन की छवि और कामकाज बेहतर होगा तथा राजस्व में भी वृद्धि होगी।”

 

Read More : CG POLICE TRANSFER : पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 100 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

कार्यक्रम में मौजूद छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब बिक्री के माध्यम से करीब 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया था। उन्होंने कहा कि इस बार एक ईमानदार और जिम्मेदार व्यक्ति को कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया गया है, जिससे जनता और सरकार दोनों को लाभ मिलेगा।

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close