भारत और पाकिस्तान के बीच आज होगा महामुकाबला, पाकिस्तान के लिए काफी अहम है यह मैच..
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज खेला जाने वाला है. पाकिस्तान के लिए यह मैच काफी अहम है. वहीं, भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में आगे बढ़ना चाहेगी. बता दें कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से केवल एक बार ही हारा है. साल 2021 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान ने हराया था. वहीं, 2022 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपना बदला ले लिया था. अब एक बार फिर दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी विराट कोहली खेलें हैं तब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता है और टीम के लिए अहम पारियां खेली है.
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी कोहली ने पाकिस्तान का सामना किया है, विराट हमेशा भारत के लिए एक प्रभावशाली ताकत बनकर उभरे हैं. 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में 308 की औसत और 132.75 की स्ट्राइक-रेट से 4 अर्धशतकों के साथ 308 रन बनाए हैं. अब एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (Virat Kohli’s record against Pakistan in T20 World Cups) में कोहली मैदान पर उतरने वाले हैं.
2012 टी-20 वर्ल्ड कप vs पाकिस्तान
2012 टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत का स्कोर 1/1 था. इस मुश्किल समय में युवा कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 61 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए थे. भारत यह मैच 8 विकेट से जीतने सफल रहा था, जिसमें कोहली की पारी ने भारत के लिए मैच बनाया था.
2014 टी-20 वर्ल्ड कप vs पाकिस्तान
2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अहम पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान कोहली उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत के 3 विकेट 65 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मुश्किल समय से बाहर निकाला था. विराट ने इस मैच में 32 गेंद पर 36 रन नाबाद पारी खेली थी. कोहली ने रैना के साथ मिलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी.
2016 टी20 वर्ल्ड कप vs पाकिस्तान
इसके बाद 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ने कमाल की पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट ने एक बार फिर अपनी पारी से भारत को मुश्किल समय से बाहर निकाला था. दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 23 रन था. जब विराट ने पिच पर रूक कर एक शानदार पारी खेली थी. विराच चने 37 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को मैच जीताया था. भारत यह मैच विकेट से जीता था. कोहली प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे.
2021 टी-20 वर्ल्ड कप vs पाकिस्तान
2021 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी. पहले बैटिंग करते समय भारत के 3 विेट पर 31 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को एक लड़ने वाले स्कोर 151 रन तक पहुंचाया था. विराट ने इस मैच में 49 गेंद पर 57 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने यह मैच 10 विकेट से जीता था.
2022 टी-20 वर्ल्ड कप vs पाकिस्तान
इसके बाद 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी. इस मैच में कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. कोहली की पारी के दम पर भारतीय टीम मैच जीतने में सफल रहा था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 159 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 6 विकेट खेकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद कोहली ने शानदार पारी खेली. हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर कोहली ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इसी मैच हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली ने एक यादगार छक्का लगाया था जिसे फैन्स आज भी याद करते हैं. इस मैच में कोहली के प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.
UG NEET 2024 के रिज़ल्ट में गड़बड़ी, 720 में 720 अंक मिलने पर उठे सवाल…