एक ही नाम के दो एक्टर्स के बीच मचा बवाल, एक ने दूसरे के खिलाफ दर्ज करवाया धोखाधड़ी का मामला, जानिए क्या है पूरा मामला

मुंबई। बॉलीवुड से एक ही नाम के दो एक्टर से जुड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दरअसल, राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक ही नाम के 2 अलग-अलग एक्टर हैं। आरोप है कि एक जैसे नाम होने पर एक एक्टर ने दूसरे एक्टर के काम का फायदा उठा लिया। इसे लेकर जयपुर के शिप्रा पथ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक राघव तिवारी नाम के दोनों एक्टर जयपुर के रहने वाले हैं। दोनों राघव बॉलीवुड में काम करते हैं। एक राघव तिवारी ने मैरीकॉम, चलो दिल्ली, पुष्कर लॉज और रणथंभौर जैसी फिल्मों के साथ ही सास बहू और फ्लेमिंगो, द ट्रायल और जेंगाबुरु द कर्स जैसी वेब सीरीज में काम किया है। जबकि दूसरे राघव तिवारी ने सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ समेत अन्य प्रोजेक्ट पर काम किया है।
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ फेम राघव तिवारी ने कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राघव तिवारी के काम को अपना बताकर विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया वेबसाइट्स पर आर्टिकल छपवा दिए। आरोप है कि मूवी रेटिंग वेबसाइट IMDB पर भी मैरीकॉम फेम एक्टर राघव की प्रोफाइल को अपना बताया है। ऐसे में मैरीकॉम फेम एक्टर राघव ने जयपुर के शिप्रा पथ थाने में टीवी एक्टर राघव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।