छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मौजूद थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत तालाब के पास तीन युवकों ने कल ईश्वर राजवाड़े नामक व्यक्ति की धारदार चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 10 विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो की मदद से आरोपियों को मोवा की तरफ जाता हुआ पाया गया गौए जिस पर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मोवा पण्डरी क्षेत्र का सघन चेकिंग करते हुए 19 घंटों के भीतर प्रकरण में संलिप्त सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया लिया गया है। और उन तीनो आरोपियों के नाम रोहित बघेल पिता शल्लू बघेल ,सूरज और तीसरे आरोपी का नाम हरीश बघेल है
बदमाशों ने उनसे 50 रुपए मांगे। ईश्वर ने कहा- हम तो लोवर टीशर्ट में है। हमारे पास पैसे नहीं है। उसने अपने हाथ उठाए। इस दौरान बदमाशों ने उसके हाथ का मोबाइल देखा और छीन लिया। ईश्वर ने मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की। उसी से नाराज होकर बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
आपको बता दे की अंबिकापुर से ईश्वर राजवाड़े अपने विभाग के एसडीओ राजीव पाठक को लेकर विभागीय कार्य के सिलसिले में रायपुर आया था। सोमवार को ईश्वर के चार साल के बेटे का जन्मदिन था। वह बेटे के जन्मदिन के लिए शाम तक घर ग्राम सरईटिकरा अंबिकापुर पहुंचने वाला था। वह इसके लिए बेचैन था। उसने अपने एसडीओ पाठक को भी इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था वे सुबह नाश्ता करने के बाद निकल जाएंगे। इस घटना पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दुख जताया है