छत्तीसगढ़देश-विदेशबड़ी खबर

मौसम लेगा फिर से करवट उत्तर छत्तीसगढ में होगी बारिश

देश के किन- किन राज्यों में होगी बारिश जानने के लिए पढें पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार से एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। यह जानकारी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने दी। छत्तीसगढ़ के तीन संभागों दुर्ग रायपुर और सरगुजा में तीन दिन 22 . 23 और 24 फरवरी को बारिश ( rain) के आसार हैं। इससे छत्तीसगढ़ के तापमान (Temperatures) में गिरावट आएगी। तो वहीं रायगढ और दूसरे इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश (thunder-drizzle)  होगी।

और कहां -कहां होगी बारिश:

मौसम विभाग (Meteorological Department) रायपुर की अगर मानें तो उत्तर छत्तीसगढ के हिस्सों में औसत वर्षा की उम्मीद है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी ​कर चुका है। इस दौरान जम्मू कश्मीर राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ कर्नाटक केरल तेलगांना और पश्चिम बंगाल राज्यों के कई हिस्सों में बारिश होगी।

क्यों होगा ऐसा:

मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर से ठंड और दक्षिण से गर्म हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं आपस में टकराएंगी।इसके असर से कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावनाएं है। ऐसे में एक बार फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट और उच्च तापमान में बढोत्तरी होने के आसार है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close