रायपुर रेलवे स्टेशन में फहरा 100 फीट उंचा तिरंगा झंडा,सीआरपीएफ के जवानो को दी गयी सलामी
रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में आज सांसद रमेश बैस द्वारा 100 फीट उंचा झंडा फरहाया गया। सीआरपीएफ के जवानो के तिरंगे को सलामी दी। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने 75 स्टेशनां का चयन किया था जिसमें छत्तीसगढ़ से रायपुर और बिलासपुर स्टेशन का चयन किया गया। बिलासपुर में 26 जनवरी को तिरंगा फहराया गया था, वहीं स्टेशन में आज तिरंगा शान से लहराया है।
इससे पहले मरीन ड्राइव में भी 205 मीटर उंचा तिरंग लगा है, एयरपोर्ट में भी 100 फीट का तिरंगा लहरा रहा है और अब स्टेशन भी तिरंगे से सुशोभित हो रहा है। इस कार्यक्रम में विधायक कुलदीप जुनेजा के साथ ही डीआरएम कौशल किशोर और रेलवे स्टाफ शामिल थे।
इस मौके पर सांसद रमेश बैस ने कहा कि हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है तिरंगा। इस तिरंगे को सलामत रखने के लिए हर कोई अपनी आहूति देने को तैयार है। पुलवामा में सैनिकों पर हमले और 40 जवानों के शहीद होने से हर कोई दुखी है। हमारी देश की शान है तिरंगा और इस शान को रायपुर स्टेशन पर फहरा रहे है। इस तिरंगे को देखकर देशभक्ति की भावना जागेगी।