मुरैना- मुरैना में मिर्ची बाबा के साथ एक बार फिर मारपीट की गई है. अज्ञात बादमाशों ने बीच रास्ते में ही मिर्ची बाबा को पीट दिया. इतना ही नही बाबा को बीच सड़क में उनके समर्थकों के सामने पीटा गया है.. यहां तक की मिर्ची बाबा के 3 सहयोगी भी इस मारपीट में घायल हो गए. इस घटना के बाद पुलिस मिर्ची बाबा को अपने साथ ले गई.
आपको बता दें कि, मिर्ची बाबा देवरी गौशाला पर धरना देने जा रहे थे. इसके पहले ही बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद बाबा ने अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर जक्काजाम करने की कोशिश की. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस और बाबा के समर्थकों के बीच झूमाझपटी भी देखने को मिली.
वहां मौजूद पुलिस बाबा को गिरफ्तार कर साथ ले गई. बाबा ने इस दौरान जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस बाबा को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है.
मीडिया ने जब मिर्ची बाबा से मारपीट को लेकर बात करना चाही तो वो कैमरे का सामने ही रोने लग गए. इससे पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के आवास पर भी बाबा फूट-फूट कर रोए। आपबीती सुनाते हुए बाबा ने कहा कि मुरैना हाईवे पर गुंडों से मेरी गाड़ी रोक ली। रोककर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। ये तो गनिमत रही कि कुछ लोगों ने बचा लिया है। मेरे तीनों फोन भी छीन लिए गए। मैं गौ माता की लड़ाई लड़ता रहूंगा। केवल गौ माता की आवाज उठाने पर मेरे साथ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है।