कुत्ते से थी इतनी मोहब्बत कि पत्नी को तलाक देने का कर लिया फैसला, ये स्टोरी आपको भी कर देगी हैरान
पटना. ऐसी खबर आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक महिला पटना के गांधी मैदान स्थित महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची. वो अपने पति को कुत्ते की वजह से छोड़ना चाहती है. पति उसे कुत्ते की वजह से पीटता है. उन्होंने पुलिस के सामने कहा- मैं जब भी पालतू कुत्ते को भगाने को कहती हूं तो मेरे पति मुझे पीटते हैं. मेरा मेडिकल चेकअप नहीं कराया जाता और मुझे बाजार जाने से रोका जाता है.
यही नहीं, कुत्ता तीन बार महिला को काट चुका है. जिसके बाद पत्नी ने पति को कुत्ते को भगाने को कहा. पति ने मना करते हुए उसे खूब पीटा. बवाल उस वक्त खड़ा हो गया जब पति ने कुत्ते के लिए महिला को तलाक देने का फैसला कर लिया. जिसके बाद पुलिस ने उनके रिश्ते में दाखिल दिया और काउंसलिंग के लिए पति को तलब किया.
ऑफिसर ने कहा- ‘हमारे सामने हास्यास्पद केस सामने आया है कि पति कुत्ते के लिए पत्नी को छोड़ना चाहता है. पति का कहना है कि अगर वो जाना चाहती हैं तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है.’ बाद में पति और पत्नी के बीच समझौता हो गया है. पति ने वादा किया है कि वो पत्नी को न कभी पीटेगा और न कभी धमकाएगा.
महिला पुलिस स्टेशन की एसएचओ स्मिता सिन्हा ने कहा- ‘मुझे इस घटना के बारे में बिलकुल पता नहीं है. मैं कुछ दिनों से शहर में नहीं थी. मुझे इस घटना के बारे में चेक करना पड़ेगा.’