
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर आज जगदलपुर, चित्रकोट और बस्तर विधानसभा के प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल हुए। नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा।
आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 5 साल तक स्थिति कैसी भी रही, लेकिन हमने काम करके दिखाया। भारतीय जनता पार्टी के लोग बस्तर से दुर्व्यवहार करते थे, फर्जी मुठभेड़ होती थी, यही वजह है कि समय पर राशन कार्ड नहीं बनते थे। महुआ रोड पर सड़ती थी। आपकी जमीन छीनी जाती थी। ये दौर भी आप लोगों ने देखा। खेती करने के लिए लोन नहीं मिलता था, धान को औने-पौने दाम पर खरीदते थे। जब 2018 का चुनाव आया और जब परिणाम आए तो 12 से 11 सीट हम जीते।
भाजपा पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि अमित शाह और मोदी जी कहते हैं कि धान हम लोग खरीदते हैं, वे सफेद झूठ बोल रहे हैं। राज्य सरकार ने फैसला किया 20 क्विंटल धान खरीदने का केंद्र ने नहीं। भाजपा के लोग पहले बस्तर के लोगों से दुष्मन की तरह व्यवहार करते थे। हमने ये भेदभाव दूर किया।