अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाइयां(SNCU) और बच्चा वार्ड में 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. ये सभी नवजात बच्चे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती थे. बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया ने जिला प्रशासन की आपात बैठक बुलाई है. तो इस मामले की सूचना पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी दिल्ली के सारे कार्यक्रम रद्द कर सीधे अंबिकापुर पहुँच रहे हैं.
READ MORE: बड़ी खबर: मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली के सरे कार्यक्रम रद्द कर सीधे पहुंच रहे अंबिकापुर, रायपुर और बिलासपुर से स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को बुलाया
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब साढ़े 3 बजे से लेकर 6:45 बजे तक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच भवन स्थित एसएनसीयू में भर्ती 4 नवजात बच्चों की मौत हो गई है. 4 घंटे के अंदर 4 नवजात बच्चों की मौत होने से परिजन आक्रोशित हो गए और नाराज परिजनों ने सुबह एमसीएच के सामने स्थित मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जहाँ करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक चक्काजाम रहा. वहीं इस मामले में परिजन स्वास्थ्य मंत्री को बुलाने को बात पर अड़े हुए थे.
प्रदर्शन की सूचना पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल प्रसाद और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जेके रिलवानी अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी. अस्पताल में व्यापक समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. आश्वासन के बाद परिजन चक्काजाम को समाप्त किया. परिजनों ने बच्चों की मौत पर इलाज में लापरवाही का आराेप लगाया है.