‘खेत में बक्से में पड़ा है शव’, दादा ने पोते की हत्या कर मालिक को किया फोन, फिर हुआ…

राजस्थान। झुंझुनू में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग ने अपने ही 4 साल के पोते की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी दादा अपने पोते को बक्से में बंद कर घर से 15 किलोमीटर दूर एक गांव के खेत में रख दिया। इसके बाद फोन कर मामले की सूचना खेत मालिक को दी। खेत मालिक और पुलिस मौके पर पहुंची तो, खेत में रखे बक्से में बच्चे का शव मिला।
मामला झुंझुनू जिले के पिलानी क्षेत्र का है। जहां ढक्कन वाला गांव में खेत मालिक भूपेश के यहां सुरेश और उसकी पत्नी रोशनी मजदूरी करते हैं। साथ में उनका 4 वर्षीय पोता सूर्य भी रहता था। रविवार दोपहर आरोपी सुरेश ने भूपेश को फोन पर बताया कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है। उसने रात को अपने पोते को एक बक्से में बंद कर खेत में पटक दिया और वह गांव से निकल गया। तुम बक्से को चेक कर लो।
इसके बाद भूपेश पुलिस के साथ खेत पहुंचा जहां एक बक्से में आरोपी सुरेश के पोते सूर्य का शव मिला। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर हत्या के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पोते की हत्या करने वाला आरोपी दादा फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।