7 साल के बच्चे ने मां-बाप से की अपनी मौत की मिन्नतें,टीचर के पास छोड़ा सुसाइड लेटर मैं जिंदा नहीं रहना चाहता……
नई दिल्ली : मां-बाप अपने बच्चों को स्कूल अच्छी शिक्षा और उज्ज्वल भविष्य के लिए भेजते हैं लेकिन अगर वही बच्चा स्कूल में इतना परेशान हो जाए कि वो आत्महत्या के बारे में सोचने लगे तो इससे भयानक बात क्या हो सकती है. कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है ब्रिटेन में, जहां महज 7 साल के बच्चे ने स्कूल में लगातार हो रही पिटाई की वजह से अपनी टीचर के पास एक सुसाइड लेटर छोड़ दिया. जेक विल्किनसन नाम के इस बच्चे को उसकी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे चिढ़ाते थे. कुछ समय बाद ये बात पिटाई तक पहुंच गई. इस तरह की घटना का बच्चे पर इतना बुरा असर पड़ा कि वो आत्महत्या के बारे में सोचने लगा.
अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल की खबर के मुताबिक जैक ने अपनी टीचर के पास एक सुसाइड नोट तक छोड़ा. जिसमें उसने लिखा, ‘भगवान प्लीज मुझे उठा लो.’ बच्चे ने घर आकर भी अपने तकिए पर कुछ ऐसी ही बात लिखी. जैक ने लिखा, ‘मैं जिंदा नहीं रहना चाहता.’
जैक विल्किनसन
जैक की मां क्रिस्टी ने डेली मेल को बताया, ‘मुझे याद है उस दिन जैक बहुत रो रहा था. उसके शरीर पर पिटाई के निशान थे. उसके कंधे पर भी निशान थे. मैं ये सब देख रो पड़ी.’ इस घटना के बाद क्रिस्टी ने जैक के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की. फिलहाल जैक अब ठीक है. उसे ड्रॉइंग बेहद पसंद है, जो उसके लिए एक स्ट्रेस बूस्टर की तरह काम कर रही है.