
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरतंगेज़ मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने 13 दिन के दूधमुँहे बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे को जान से मरने के बाद पिता ने शव को जंगल में फेंक दिया। पत्नी के शिकायत के बाद जब पुलिस इस मामले की जांच शुरू की तो दो साल बाद बच्चे के कपड़ें मिले। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला वर्ष 2018 का है। पुणे के वडगांव शेरी क्षेत्र का रहने वाला शुभम महेश भांडे (22 साल) एक युवती के साथ दोनों लिव-इन में रहते थे। इसी दौरान युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया। युवक ने बच्चे की मां से बच्चे को अनाथालय में छोड़ने की बात कही। बाद में जब बच्चे की मां ने युवक से पूछताछ की तो वह घुमाफिरा कर जवाब देने लगा। इसके बाद बच्चे की मां को शक हुआ और वह पुलिस थाने पहुंचकर पूरी बात बताई। इस मामले में जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पूरे इसका खुलासा हुआ।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसने दोस्त योगेश काले के साथ बच्चे को हवाई अड्डे के पास वाले जंगल में गया और वहीं फेंक दिया। इस घटना को कुछ युवकों ने देखा तो उस वक्त आरोपी और उस जगह खेती करने वाले युवकों के बीच झगड़ा भी हुआ। फ़िलहाल इस मामले में शुभम महेश भांडे और उसके दोस्त योगेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.