
तमिलनाडु के शिवगंगा में कांग्रेस की चुनाव तैयारी की लेकर बैठक राखी गई थी. इस दौरान जबरदस्त हंगामा मच गया और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। इस बैठक में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे और उनके सामने ही कांग्रेसी आपस में भिड़ गए।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की यह बैठक शिवगंगा जिला कांग्रेस इकाई ने बुलाई थी ताकि आगामी स्थानीय चुनाव को लेकर चर्चा की जा सके। बैठक में पार्टी के दो गुट पहुंचे थे और बैठक शुरू होने के साथ ही इनमें विवाद शुरू हो गया। बहस से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया और फिर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी।
#WATCH | Tamil Nadu: In a meeting called by the Congress Sivaganga district unit to discuss the upcoming local body polls, party cadres of two factions hurled chairs in the presence of MP Karti Chidambaram.
Police officials later cleared everyone from the site. pic.twitter.com/8MLnLOl8Uu
— ANI (@ANI) September 25, 2021
खास बात यह है की यह घटना सांसद कार्ति चिदंबरम की मौजूदगी में हुआ है. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया.
फिलहाल इस मामले में अभी तक पार्टी की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.