छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
रायपुर पुलिस विभाग में बड़ा तबादला, 77 अधिकारियों की सूची जारी

रायपुर : रायपुर जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए 77 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। सूची में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रांसफर सूची में कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जो पिछले कई वर्षों से एक ही थाने में पदस्थ थे। प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए इस फेरबदल को कार्यक्षमता और अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
Advertisement