Uncategorized

छत्तीसगढ के दिव्यांग चित्रसेन ने फतह की ऑस्ट्रेलिया की माउंट कोजीअस्को चोटी

अमित जोगी ने वीडियो कॉलिंग कर बढाया हौसला

 

रायपुर। रेल हादसे में अपने दोनों पैर खो चुके छत्तीसगढ के दिव्यांग चित्रसेन साहू (Divyang Chitrasen Sahu) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजीअस्को (Mount Kojiasco) पर तिरंगा (Tricolor) फहराकर भारत-और छत्तीसगढ़-को गौरवान्वित किया है।चित्रसेन छत्तीसगढ के बालोद जिले का रहने वाला है। उसकी सफलता पर जेसीसीजे के अध्यक्ष अमित जोगी (Amit Jogi) ने वीडियो कॉल कर बधाई दी। अमित जोगी ने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ (Chhattisgarh) को आपके शौर्य पर गर्व है।

कहां का रहने वाला है चित्रसेन

इस मौके पर अमित जोगी ने बताया कि दिव्यांग चित्रसेन (Divyang Chitrasen Sahu) बालोद का रहने वाला है। उसने एक रेल हादसे में अपने दोनों पैर खो चुका है। कृत्रिम पैरों के माध्यम से दिव्यांग चित्रसेन साहू ने इतनी ऊंची चढाई पूरी की। इसके बाद जैसे ही इसकी खबर अमित जोगी को लगी उन्होंने तत्काल वीडियो कॉलिंग कर चित्रसेन को बधाई दी।

ऑस्ट्रेलिया में है चित्रसेन

अमित जोगी के करीबी सूत्रों ने बताया कि दिव्यांग चित्रसेन अभी ऑस्ट्रेलिया में है। उसने अमित जोगी से बात की और उसका उत्साह देखते ही बन रहा है। अमित जोगी ने छत्तीसगढ की 2.55 करोड जनता की ओर से चित्रसेन साहू को बधाई दी। चित्रसेन साहू को ये सुनकर बेहद खुशी हुई। अमित जोगी ने कहा कि ये हमारे छत्तीसगढ (Chhattisgarh) और भारत देश के लिए गौरव की बात है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close