
रायगढ़। पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जहां होटल के बंद कमरे में जुआ खेला जा रहा था पुलिस ने दबिश देकर 8 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 94 हजार रुपए कैश जब्त किया गया है। यह मामला रायगढ़ जिले के जूटमिल चौकी का है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अंश होटल के कमरा नंबर 301 में कुछ युवक जुआ खेलने बैठे है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने जुआ रेड कार्यवाही करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने 2 लाख 94 हजार नगदी और 7 मोबाइल जब्त किया है।