जयपुर की सड़कों पर दौड़ी जलती हुई कार, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

JAIPUR NEWS. राजस्थान के जयपुर में एक ऐसा वाकया हुआ। जिससे हर कोई हैरान रह गया। सोडाला क्षेत्र में दोपहर के समय एक चलती हुई कार में आग लग गई। लेकिन समय रहते हुए ड्राइवर और उसमें बैठे लोग कार से उतर गए। इसके बाद कार जलने लगी। लेकिन कुछ देर बाद अचानक कार अपने आप सड़क पर चलने लगी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
जयपुर के एलिवेटेड रोड पर आज अजमेर से सोडाला की ओर जाती सड़क पर एक कार अचानक आग का गोला बन गई और बिना ड्राइवर के लगभग आधा किलोमीटर तक चलती रही। इस दौरान कार ने कई बाइक को टक्कर मारी और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर मौजूद लोग अपनी गाड़ियों को बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, मानसरोवर की पत्रकार कॉलोनी निवासी जितेंद्र जांगिड़ अपनी कार चला रहे थे। उन्होंने बताया कि वह एलिवेटेड रोड पर थे, तभी अचानक कार के एसी से धुआं उठने लगा। इसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी और बोनट खोलकर देखा कि कार में आग लग चुकी थी। आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन आग तेजी से फैलती गई।
बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण कार का हैंड ब्रेक भी खराब हो गया। जिसके चलते कार एलिवेटेड रोड की ढलान पर बिना ड्राइवर के चलने लगी। रास्ते में एक बाइक खड़ी थी, जिसे टक्कर मारते हुए कार आगे बढ़ी और लगभग आधा किलोमीटर तक जलती हुई आगे बढ़ती रही। आखिरकार, कार डिवाइडर से टकराकर रुकी। तब लोगों ने चैन की सांस ली।