क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

रायपुर में फेसबुक की अधिकारी अंखी दास सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

रायपुर। फेसबुक पर सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और दो समुदायों के बीच अपने लेखों के माध्यम से कड़वाहट पैदा करने के आरोप में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की भारत में नीति निर्देशक अंखी दास के खिलाफ रायपुर में एक एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर सोमवार की देर रात पत्रकार आवेश तिवारी की शिकायत पर दर्ज की गई। इस एफआईआर में शिकायतकर्ता ने फेसबुक अधिकारी और दो अन्य लोगों पर जान से मारने की धमकी देने, मानहानी और लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए द्वेशपूर्ण लेख प्रसारित करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि पिछले 16 अगस्त को अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल में प्रकाशित एक लेख पर कमेंट करते हुए आवेश तिवारी ने लिखा था कि-अंखी दास लोकसभा चुनाव से पूर्व फेसबुक के राजनैतिक हित के लिए तमाम तरह के हेट स्‍पीच से जुड़ी पोस्‍ट को न हटाने के लिए अपने अधीनस्‍थों पर दबाव डाल रही थीं। उनका कहना था कि इससे केंद्र सरकार से राजनैतिक सम्‍बंध खराब हो सकते हैं। इस पोस्ट को लेकर 16 अगस्‍त की रात आंखी दास ने दिल्‍ली के साइबर सेल में पांच लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें आवेश तिवारी का भी नाम शामिल है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close