
बिलासपुर : शहर के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से विधायक अमर अग्रवाल के प्रयासों से बिलासपुर को 2 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की स्वीकृति मिली है। यह राशि सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने में खर्च की जाएगी।
शिक्षा क्षेत्र में 45.50 लाख की मंजूरी
विधायक अग्रवाल ने बताया कि 45.50 लाख रुपए की राशि शिक्षा क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई है। इस फंड से लाला लाजपत राय स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बंगाली स्कूल, और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय सहित अन्य शासकीय स्कूलों में कक्ष निर्माण, सामग्री क्रय और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सामाजिक भवनों के लिए 90 लाख
90 लाख रुपए की राशि सामाजिक भवनों के निर्माण एवं उन्नयन के लिए स्वीकृत की गई है। इससे वाल्मीकि समाज, चंद्रपुरिया कसौंधन वैश्य समाज, कायस्थ समाज, सतनामी समाज, अहिरवार समाज और श्रीवास समाज के सामाजिक भवनों का निर्माण होगा, जिससे समाजों को सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए आवश्यक मंच मिलेगा।
सामुदायिक उपयोग के लिए 56 लाख की मंजूरी
नगर के नवयुवक कान्य कुब्ज विकास समिति, अज्ञेय नगर पार्क के पीछे, अटल वाटिका के समीप, और वार्ड क्रमांक 43 के सामुदायिक भवनों के विकास कार्यों के लिए 56 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।
ओपन जिम और जनकल्याण पर 13 लाख
13 लाख रुपए की राशि ओपन जिम और अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों के लिए स्वीकृत की गई है, जिससे नागरिकों को स्वास्थ्य और सामुदायिक सहभागिता का बेहतर अवसर मिलेगा।
बिलासपुर को आदर्श और मानव केंद्रित शहर बनाने का संकल्प
विधायक अमर अग्रवाल ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल निर्माण कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर समाज, मोहल्ला और वर्ग को सशक्त करना है। जनता की अपेक्षाओं को प्राथमिकता देते हुए हम बिलासपुर को एक आदर्श, स्मार्ट और मानव केंद्रित शहर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
यह स्वीकृति बिलासपुर के चहुंमुखी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे शहर की सामाजिक और भौतिक संरचना को नया आयाम मिलेगा।