
बिलासपुर। शहर में बिजली कटौती के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवकीनंदन चौक से रैली निकालकर बिजली ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि हमारे आंदोलन को देखते हुए बिजली विभाग ने अधिकारी और उसका नंबर जारी किया है। लेकिन, वो अधिकारी फर्जी है और नंबर भी फर्जी है, उसमें कॉल ही नहीं लग रहा है।
भीषण गर्मी में अमर अग्रवाल रैली में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पैदल पहुंचे। श्याम टॉकीज स्थित बिजली ऑफिस के पास सभा हुई। इस दौरान विभाग के अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा। पूर्व मंत्री ने कहा कि शहर के साथ ही जिले में भीषण गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग की मनमर्जी चल रही है। कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी तकनीकी खराबी के बहाने बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है।
अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ बिजली सरप्लस राज्य है। लेकिन, जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से बिजली कब आती है कब जाती है और कब ट्रिप हो जाती है, इसका कोई समय तय नहीं है। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। बिजली विभाग प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास है। फिर भी जनता हलाकान और परेशान है और हमें आवाज उठाने के लिए कह रहे हैं।