देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डा

CBSE 12th Result 2019: जारी हुआ सीबीएसई 12वीं का र‍िजल्‍ट, यहां देखे रिजल्ट

CBSE Board Result:  बिहार और यूपी बोर्ड के बाद केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड) ने भी 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर द‍िया है। जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई की परीक्षा दी है, वह cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इस साल कक्षा 10 और 12 के लिए 31 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 12वीं की परीक्षा में देश भर से 31 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस बार 4 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थी।

सीबीएसई के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी।

CBSE Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक

  1. रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  3. अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। 
  4. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

यहां भी जान सकते हैं रिजल्‍ट 
सीबीएसई की बेवसाइट cbseresults.nic.in के अलावा ग्‍लोबल र‍िजल्‍ट साइट indiaresults.com पर जाकर भी र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। कई बार वेबसाइट पर यूजर्स अध‍िक आ जाते हैं ऐसे में ये थर्ड पार्टी वेबसाइट्स आपके काम आ सकती हैं। इन वेबसाइट्स पर र‍िजल्‍ट जानने के ल‍िए आपको अपना रोल नंबर और जन्‍मत‍िथ‍ि डालनी होगी। 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close