देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयुथ अड्डा

पैरों में पुरानी हवाई चप्पल, हाथ में छोटा सा घिसा पिटा पर्स लेकर राशन दुकान पर पहुंची SDM मोहनलालगंज

20 दुकानदारों को जब नोटिस मिला तो खिसकी सबके पैरों तले जमीन

 

रायबरेली।   पैरों में पुरानी हवाई चप्पल (Old sleepers) , हाथ में छोटा सा घिसा पिटा पर्स (Purse)। सिलवटों वाला पुराना सूट और चेहरे पर चुन्नी से घूंघट। एसडीएम (SDM)  मोहनलालगंज का यह बदला रूप कोई नहीं पहचान पाया। नतीजतन कई दुकानदारों ने जरूरी वस्तुओं की कीमत एमआरपी (MRP)  से ज्यादा बताई। इसके बाद 20 दुकानदारों को जब नोटिस मिला तो सबके पैरों तले जमीन खिसक गई।

एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने भेष बदला

गरीब और मजबूर लोगों से कोई आटा, दाल, चावल, तेल आदि की रोजमर्रा की वस्तुओं की ज्यादा कीमत न वसूले इसके लिए एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने भेष बदला। एसडीएम ने  बताया कि उन्होंने आलमारी से एक पुराना सूट ( Suite)  निकाला जो प्रेस भी नहीं था। एक महिला कर्मचारी से उसका पुराना छोटा पर्स लिया। फिर हवाई चप्पल पहन कर निकल गईं। अपनी गाड़ी उन्होंने काफी पहले छोड़ दी। फिर खुली हुई राशन की दुकान पर घूंघट में अन्य खरीदारों के बीच शामिल हो गईं।

10 रुपए ज्यादा मूल्य पर बेच रहे थे वस्तुएं

एसडीएम ने बताया कि कई दुकानदार एमआरपी से पांच या 10 रुपए ज्यादा मूल्य पर वस्तुएं बेच रहे थे। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में दुकानें कम होती हैं इसलिए इन सभी को चेतावनी दी गई है। इसके बाद दोबारा ऐसे ही किसी और तहसील के अधिकारी से जांच कराई जाएगी। जो नहीं सुधरेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने मोहनलालगंज तहसील के सामने रायबरेली रोड, सिसेंडी मोड़ के आसपास बुधवार को करीब 30 दुकानों की जांच की।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close