BCCI के पूर्व अधिकारी का कार्डिएक अरेस्ट से निधन, लंबे समय तक थे टीम इंडिया के मैनेजर

झारखंड। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अधिकारी और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे अमिताभ चौधरी का मंगलवार सुबह कार्डिएक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। झारखंड क्रिकेट एसोसिशन ने इसकी पुष्टि की है।
अमिताभ चौधरी का झारखंड में क्रिकेट को बढ़ावा देने, रांची में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने में अहम रोल रहा था। उन्होंने लंबे वक्त तक झारखंड क्रिकेट एसोसिएसन का नेतृत्व किया था, इसके अलावा बीसीसीआई में वह ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे थे। अमिताभ चौधरी एक आईपीएस थे, जिन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन लोकसभा का चुनाव हार गए। हालांकि, क्रिकेट को लेकर वह काफी पैशेनट रहे और लंबे वक्त तक इससे जुड़े रहे। अमिताभ चौधरी भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे, जिम्बाब्वे में जब भारतीय टीम ने 2005-06 में दौरा किया था तब वह टीम इंडिया के मैनेजर थे।
#JPSC के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली।
पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 16, 2022
अमिताभ चौधरी के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंड से ही आने वाले बीसीसीआई के अधिकारी अनिरुद्ध चौधरी समेत अन्य बीसीसीआई के अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।