
रायपुर : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर देश का सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है, जिसमें सुरक्षाबलों को अब तक 22 नक्सलियों को ढेर करने में बड़ी सफलता मिली है। यह अभियान लगातार 15 दिनों से अधिक समय से चल रहा है और अभी भी जारी है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत में इस अभियान को लेकर जानकारी दी और बताया कि बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, जिसमें जवानों ने महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है।
मुख्यमंत्री का ट्वीट:
नक्सलवाद के अंत का लक्ष्य:
सीएम साय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह संकल्प लिया है कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा, और छत्तीसगढ़ इस लक्ष्य की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।