Advertisement
छत्तीसगढ़देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँवरायपुर

अध्यादेश लाए या विशेष सत्र बुलाए, सरकार करे OBC आरक्षण बहाल, कांग्रेस की सरकार से मांग

रायपुरः कांग्रेस पार्टी ने किसी भी सूरत में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी के लिए पूर्व में प्रचलित आरक्षण बहाल करने की मांग की है। राजीव भवन में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा  कि प्रदेश भर में OBC वर्ग के लोग चक्काजाम और चुनाव बहिष्कार करने की रणनीति तैयार कर रहे है। बीजेपी की ग़लत नियत के चलते OBC वर्ग को वार्ड से लेकर अध्यक्ष तक के चुनाव में नुक़सान हुआ है । इसके लिये बीजेपी सरकार ज़िम्मेदार है और OBC वर्ग इस से ज़बर्दस्त आंदोलित है। चुनाव लड़ने से OBC वर्ग को सरकार वंचित कर रही है।

दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि सामान्य सीट OBC को देकर सामान्य वर्ग के लोगो की सीट पर भी बीजेपी डकैती कर रही है। उन्होंने माँग की है कि सरकार चाहे अध्यादेश लाए या चाहे विशेष सत्र बुलाए लेकिन OBC आरक्षण को बहाल करने के लिए सरकार को जो भी करना पड़े सरकार को करना चाहिए।

सरकार संभावित हार से डरी हुई

EVM के माध्यम से नगरीय निकाय चुनाव कराने को लेकर दीपक बैज ने कहा कि ये सरकार संभावित हार के डर से अब ईवीएम की शरण में आ गई है। पहले उपमुख्यमंत्री बैलट पेपर की बात कर रहे थे लेकिन अब चुनाव जीतने के लिए बीजेपी हर हथकंडे अपना रही है। सेटिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि कई ज़िलों से ज़िलाध्यक्षों की शिकायत आ रही है कि EVM में VVPAT नहीं है। ये सरकार उल्टा चल रही है। इसके पीछे सत्यता क्या है सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।

ढांड पर सवाल से बचते नज़र आए बैज

कांफ्रेस के दौरान छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड से जुड़े सवाल किये गए तो दीपक बैज इससे  बचते नजर आए। उन्होंने केवल इतना कहा कि मामले में जांच जारी है। वहीं उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी मौसम में कांग्रेस के नेताओं को सेंट्रल एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है।

दरअसल, शराब घोटाला मामले में बुधवार को कवासी लखमा की गिरफ्तार के बाद अब तलवार पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड पर लटक रही है। क्योंकि ED ने कोर्ट में जो चार्जशीट पेश किया है, उसमें शराब घोटाले का सूत्रधार विवेक ढांड को बताया गया है। बता दें कि विवेक ढांड भूपेश सरकार में नवाचार आयोग के अध्यक्ष भी थे। सरकार और प्रशासन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

ST, SC और OBC वर्ग के नेताओं को टारगेट कर रही बीजेपी

शराब घोटाले में विवेक ढांड का नाम आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। लेकिन प्रेस कांफ्रेस के दौरान दीपक बैज विवेक ढांड के मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आए। उन्होंने विवेक ढांड की संलिप्तता के सवाल से पूरी तरह किनारा कर लिया। लेकिन उन्होंने भाजपा की सरकार पर ST, SC और OBC वर्ग के नेताओं को टारगेट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी किसी आदिवासी नेतृत्व को आगे आना नहीं देना चाहती। जब-जब चुनाव आते हैं, तो कांग्रेस के नेताओं को सेंट्रल एजेंसियों के जरिए डराने का काम बीजेपी करती है।

मुख्यमंत्री साय पर पीसीसी चीफ ने निशाना साधते हुए कहा कि जनजाति मुख्यमंत्री हमारे आदिवासी नेता अमरजीत भगत, कवासी लखमा और फिर ओबीसी नेता देवेंद्र यादव को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी सवाल किया कि अब अगला नंबर किसका है, अब किस आदिवासी नेता को सरकार टारगेट करने जा रही है?

बोर्ड परीक्षा के बीच चुनाव पर सवाल

बोर्ड परीक्षा के बीच चुनाव का पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जल्द परीक्षा शुरू हो रहे है। CGBSE CBSE ICSE बोर्ड की परीक्षाएं हैं। बच्चों को तैयारी के लिये एक महीने फ्री समय चाहिए। यदि हर गली मोहल्ले में प्रचार होंगे तो बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे। मतदाता सूची प्रकाशन का डेट भी सरकार बढ़ाते जा रही है। इतने कम समय में सरकार पेपर और चुनाव कैसे कराएगी। लाखों विद्यार्थी प्रदेश की परीक्षा में बैठेंगे। उसी केंद्र में परीक्षा और निर्वाचन होंगे, ये कैसे संभव है। परीक्षा और चुनाव एक साथ नहीं टकराने चाहिए।

पहले चुनाव होगा या परीक्षा सरकार को स्पष्ट करना होगा वरना सरकार के ग़लत नीतियों का परिणाम विद्यार्थियों को भुगतना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से वादाखिलाफी का भी मुद्दा उठाया। कहा कि किसानों के खातों में 3100 की राशि अब भी नहीं पहुंची है. सरकार 2300 में धान ख़रीद रही है। 31 सौ का वादा करने वाली सत्कार हाफ़ क्यों रही है , अब बताएं 3217 रुपये किसानों को कब मिलेगा?

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close