Kanchenjunga Express Accident : फिर हुआ बड़ा रेल हादसा, हवा में लटकी बोगी, यात्रियों में मची खलबली, देखें भयानक वीडियो…

न्यू जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. पांच से छह लोगों के घायल होने की खबर है. हादसे के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है.
#Breaking: A goods train rammed into Sealdah bound Kanchenjunga Express shortly after it left New Jalpaiguri station this morning. Two coaches of Kanchenjunga Express got derailed. Several passengers are feared to be injured, rescue ops have begun. DM, SP and rescue teams being… pic.twitter.com/OxY4KzK0w1
— Pooja Mehta (@pooja_news) June 17, 2024
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि अभी कितने जख्मी हुए है. इसकी बात सामने नहीं आई है. इस घटना में कितने यात्री की मौत हुई है. यह भी बात पता नहीं चल पाया है. मंडल और एनजेपी के कई वरिष्ठ रेल पदाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं. सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वाहन रवाना हो गई है.
क्या प्रेरक संघ के कर्मचारियों को दोबारा मिलेगी उनकी नौकरी, देखिए संदीप द्विवेदी ने क्या कहा…