
मुंबई- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के घर पर सीबीआई ने आज सुबह छापा मारा है. वही अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट है.
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे के करीब 6 से 7 सीबीआई अधिकारी अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर छापा मारने पहुंचे. वहीँ घर के बाहर कोई हलचल नहीं है.घर पर कोई सदस्य भी मौजूद नहीं है.
बता दें मनी लांड्रिंग केस और 100 करोड़ की वसूली के मामले में पिछले हफ्ते मुंबई की एक मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने शुक्रवार को अनिल देशमुख के खिलाफ नोटिस जारी किया है. और उन्हें 16 नवंबर तक कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं. आज अनिल देशमुख के खिलाफ वारंट लेकर सीबीआई की टीम अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर छापा मारा है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ने अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पालंडे को गिरफ्तार किया है