
रायपुर। देश की सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस जो नागपुर से बिलासपुर के बीच शुरू हुई है। कुछ ही दिन वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू हुए हुआ है और इस पर भी पथराव किया गया। यह घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है। वहीं इस मामले पर रेलवे पथराव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने वाली है। रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, 14 दिसंबर को गाडी संख्या गाडी संख्या-20826 वंदे भारत एक्सप्रेस में समय 18.09 बजे भिलाई नगर से भिलाई पावर हाउस के मध्य सेक्शन में किसी अज्ञात के द्वारा पत्थरबाजी की गई है जिसके कारण E-1 के दाहिने तरफ के बाहर का सीशा क्रेक हो गया है, जिसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भिलाई को प्राप्त होते ही निरीक्षक, पूर्णिमा राय बंजारे, अपने मातहत बल सदस्यों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, गाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी थी। निरीक्षक के द्वारा कार्यरत गार्ड वरुण कुमार सिंह से समन्वय करने पर बताया गया कि भिलाई नगर से भिलाई पावर हाउस के बीच मीड सेक्शन उक्त गाडी में पत्थरबाजी हुई जिस पर अज्ञात के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भिलाई मे अपराध कमांक 2251/2022 धारा-154 रेल अधिनियम दिनांक 14.12.2022 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जाँच मे लिया गया है तथा मामले संलिप्त व्यक्ति की पतासाजी के लिए जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस से समन्वय कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबीर भी तैनात किया गया है। इस प्रकार की घटना कार्य करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही साथ रेलवे के द्वारा रेलवे लाइन के किनारे निवासरत लोगो को समझाइश देकर काउंसलिंग किया जा रहा है। रेलवे की प्रबुद्ध नागरिको एवं आमजनो से भी अपील है कि इस प्रकार की घटनाओं को भविष्य में रोकथाम हेतु अपने आसपास के बस्तीवालों को समझाइश देकर जागरूक करें।