Uncategorized
सूरजपुर: गुरुकुल विद्या आश्रम में विविध शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र सहित स्वरोजगार का दिया जा रहा प्रशिक्षण……

सूरजपुर- सूरजपुर में गुरुकुल विद्या आश्रम में विविध शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र सहित स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें एक आस, जन कल्याण संस्था, एवं ओम सबुरी साई वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है. जहाँ कक्षा 6वीं से 12वीं तक निर्धन छात्रों को निःशुल्क शिक्षण कराने के साथ संस्थान में वृद्धजनों के लिए निःशुल्क आवासीय वृद्धाश्रम का भी संचालन सहित निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.
संस्थान के चेयरमेन डॉ. आर. के. लाल ने बताया कि नि:शुल्क शिक्षा स्वास्थ और रोजगारमुखी प्रशिक्षण महिलाओं को दिए जा रहे है हमारे साथ ग्रामीण अंचलों के रहने वाले कमजोर तबके के महिलाये बड़ी संख्या में जुड़ रही है.
हाल में जैविक खाद एल.ई.डी. बल्व निर्माण इकाई स्थापित कर लोगो को लाभ दिए जा रहे है. इसके अलावा ग्राम पंचायतों में 10 निर्धन छात्रों को चयनित कर निःशुल्क अंग्रेजी एवं गणित का अध्यापन कराये जाने की योजना संचालित किए जा रहे है.
