UPSC सिविल सर्विस एग्जाम-2020 में शुभम ने किया टॉप, परिणाम हुआ जारी
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2020 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है. UPSC के इस परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार पास हुए हैं. बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2020 का आयोजन 4 अक्टूबर, 2020 को किया गया था. इस परीक्षा में कुल 10,40,060 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 4,82,770 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. उम्मीदवार अपना परिणाम UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
जनवरी 2021 में आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 10564 उम्मीदवारों ने भाग लेने के लिए अर्हता प्राप्त की. कुल 2053 उम्मीदवारों ने परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test) के लिए अर्हता प्राप्त की. आयोग द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों (545 पुरुष और 216 महिलाओं) की आमंत्रित किया गया है.
बता दें कि शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन किया है.
जागृति अवस्थी समग्र 2nd रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं, उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने मैनिट भोपाल से बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएशन किया है. शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. टॉप 25 सफल उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक से लेकर, मानविकी, देश के प्रमुख संस्थानों जैसे IIT, NIT, BITS, NSUT, DTU, JIPMER, सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय आदि से वाणिज्य और चिकित्सा विज्ञान शामिल हैं.