देश-विदेशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेस नेता दिगंबर कामत भाजपा में होगें शामिल! बन सकते हैं गोवा के नए मुख्यमंत्री

पणजी: गोवा (Goa) में जल्द ही एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो की मानें तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत (Digambar Kamat) भाजपा में शामिल हो सकते हैं। एएनआई के मुताबिक, लोबो ने कहा, ‘बीती रात भाजपा विधायकों की बैठक में दिगंबर कामत को भाजपा में शामिल करने को लेकर चर्चा हुई। क्या वह मुख्यमंत्री होंगे इसका पैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।’

 दिगम्बर कामत रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कामत 2005 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उस समय भाजपा की राज्य इकाई में वह दूसरे नंबर की हैसियत रखते थे। 2007 से 2012 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता कामत रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए।

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) की गिरती सेहत के बीच भाजपा ने रविवार को कहा कि उसने ‘गोवा में राजनीतिक परिवर्तन’ पर विचार शुरू कर दिया है। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए पार्टी ने यह भी कहा कि राज्य की सरकार ‘स्थिर’ है। भाजपा की राज्य मीडिया समन्वयक संध्या साधले ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली और गोवा में हमारा भाजपा का नेतृत्व बहुत मजबूत, स्थिर है और हमने गोवा में राजनीतिक परिवर्तन के बारे में विचार शुरू कर दिया है।’

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close