लखीमपुर मामला: विरोध में सड़क पर उतरी महाराष्ट्र सरकार, राज्यव्यापी बंद का किया आवाहन, जानिए किन सेवाओं पर पड़ेगा प्रभाव..
NCP, कांग्रेस और शिवसेना ने दिखाई एकजुटता...

मुंबई- उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले को लेकर महाराष्ट्र महाविकास आघाडी सरकार के तीनो दलों (NCP)एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना ने आज 11 अक्टूबर को पूरे राज्य में बंद का आवाहन किया है.
लखीमपुर मामले में हुई किसानों की मौत के विरोध में आज महाराष्ट्र सरकार सड़क पर उतरी है. जहां जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब बंद रहेगा. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि तीनों दलों के नेता आज इस बंद को सफल बनाने का पूरा प्रयास करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि लोगों को केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के प्रति जागरूक करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में किसान अकेले नहीं है हम उनके साथ हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कल रात से ही प्रदेशव्यापी बंद की शुरुआत की जा चुकी है. शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता नागरिकों से मिलकर उनसे बंद में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. वहीं किसानो के साथ हुई घटना को लेकर एकजुटता दिखाकर विरोध करने का आग्रह किया है..
यह सेवाएं खुली रहेगी..
* अस्पताल और मेडिकल स्टोर खोले रहेंगे.
* किराना फल और सब्जी, दूध की दुकानें खुली रहेंगी.
* सरकारी और प्राइवेट ऑफिस खुलेंगे.
* स्कूल खुलें रहेंगे.
* बस और टैक्सी बंद रहेंगे.
* रेलवे सेवा चालू रहेंगे.लोकल ट्रेन चलेंगी कुछ जगह पर “रेल रोको” आंदोलन के कारण प्रभाव पड़ सकता है.
* सभी दुकाने और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे.वही फेडरेशन ऑफ रिटेल वेलफेयर एसोसिएशन ने बंद का समर्थन किया है.
नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और बाढ़ से राज्य के किसान बेहाल है उसे ध्यान देने के बजाय सरकार लखीमपुर खीरी घटना को राजनीतिक लाभ उठाने के लिए बंद का आयोजन कर रही है. वहीं शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि बंद को सफल बनाने के लिए शिवसैनिक पूरी तरीके से सड़क पर उतरेंगे.