
सरगुजा : जिले के ग्राम केरजू में दर्दनाक हादसे में दो मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान 9 वर्षीय आरव अग्रवाल और 7 वर्षीय अंश अग्रवाल के रूप में हुई है। यह घटना केरजू पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम दोनों बच्चे अपने दोस्तों के साथ साइकिल से खेलने के लिए घर से निकले थे। खेल-खेल में वे तालाब के किनारे पहुंचे और साइकिल धोने लगे। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों बच्चे तालाब में फिसलकर गिर गए और गहराई में डूब गए।
READ MORE : CG में फर्जी बाबा के आश्रम पर छापा, वाशरूम में मिले सेक्स टॉयज, गोवा से बनाता रहा नेटवर्क
गांववालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सर्चिंग के बाद दोनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और घटना की जांच की जा रही है।