Advertisement
covidछत्तीसगढ़हेल्थ

छत्तीसगढ़ में कोविड के 4 नए मरीज मिले, रायपुर बना हॉटस्पॉट, बिना ट्रैवल हिस्ट्री के बढ़ रहे केस

 

रायपुर : प्रदेश में मंगलवार को कोविड के 4 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 3 रायपुर और 1 बिलासपुर से है। इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 10 सक्रिय मरीज राजधानी रायपुर में हैं। इसके अलावा दुर्ग में 3, और बस्तर व बिलासपुर में 1-1 एक्टिव केस हैं।

रायपुर में सबसे ज्यादा सक्रिय केस

मंगलवार को रायपुर में 3 नए कोविड संक्रमित पाए गए। इससे पहले दो दिनों में 7 मरीज सामने आए थे, जिनमें से किसी की भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 10 में से 9 मरीज होम क्वारैंटाइन में हैं, जबकि एक मरीज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। रायपुर में अब तक कुल 12 केस सामने आ चुके हैं। वहीं 2 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं।

 

बढ़ते सर्दी-खांसी के मरीजों को लेकर अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में बढ़ते सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मामलों को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने कहा है कि यदि किसी मरीज में इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस (ILI) या सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) के लक्षण नजर आएं, तो उसकी जानकारी तत्काल इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन सेंटर को दी जाए।

ऐसे मरीजों को जरूरी दवाइयां देने के साथ उनकी स्क्रीनिंग की जाए और जरूरत पड़ने पर कोविड-19 जांच के लिए सैंपल भेजे जाएं।

 

जीनोम सीक्वेंसिंग और मितानिनों की मदद से निगरानी

कोविड की स्थिति को समझने के लिए जरूरत पड़ने पर सैंपल एम्स रायपुर भेजकर जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। इसके अलावा मितानिनों के माध्यम से समुदाय स्तर पर लक्षणों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को दिए निर्देश

सरकारी और निजी अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे लक्षण वाले मरीजों की जानकारी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें। साथ ही अस्पतालों में जरूरी दवाइयों और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close