क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

डाटा एंट्री ऑपरेटर ने नायब तहसीलदार पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप…जानिए वजह

जनकपुर। कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के नायब तहसीलदार के ऊपर आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार तहसील कार्यालय में पदस्थ राजीव प्रधान जोकि भुइयां अभिलेख में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य करते हैं। उनका कहना है कि वे 03/08/2020 को तहसील कार्यालय से भृत का फोन आया कि एसडीएम सर आपको बुला रहे हैं उक्त तिथि को स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण आकस्मिक अवकाश में था। इसके बावजूद एसडीएम साहब के आदेश का पालन करते हुए कार्यालय पहुंचा।

इसके बाद एसडीएम के कक्ष में तहसीलदार मनमोहन सिंह, नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव व अन्य लोगों की उपस्थित में डीएम साहब ने कहा कि तुम कोई काम करते नहीं हो तुम्हारे खिलाफ लिख दूंगा तो टर्मिनेट हो जाओगे। इसी बीच नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव के द्वारा प्रार्थी के साथ मानवीय व्यवहार करते हुए अभद्र शब्दों का उपयोग करने लगे कहने लगे कि तुझे हिंदी टाइपिंग नहीं आती, साले तेरे को बताता हूं तो खुद को क्या समझता है।

इसके अलावा अपने अभद्र शब्दों के साथ इस प्रकार व्यक्तिगत दुश्मनी निकालते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए यहां तक कि अपने पद की गरिमा को भूल कर हुए मारने पीटने की धमकी दे डाली। इसके साथ ही प्रार्थी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। साथ ही यह भी कहा गया कि जाकर कहीं सुसाइड कर लो, इस प्रकार से प्रार्थी कोरोना काल में मानसिक रूप से परेशान हो गया, क्योंकि उनके द्वारा कहा गया कि तुम्हें लापरवाही का आरोप लगाकर एफआईआर करा दूंगा।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close