देश-विदेशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़लोकसभा चुनाव-2019

ELECTION 2019: भाजपा के तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में गुरुवार को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख समाप्त होने के साथ राज्य की तीन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। राज्य में 60 सदस्यीय विधानसभा और लोकसभा की सीट के लिए 11 अप्रैल को मतदान किया जाएगा लेकिन अब केवल 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। अपर मुख्य चुनाव आयुक्त केंगी दरांग ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

राज्य की आलो ईस्ट विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी केंतो जिनी ने उस समय जीत हासिल कर ली जब उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी मिनकिर लोल्लेन का नामांकन मंगलवार को अवैध पाया गया। राज्य की येचुली विधानसभा सीट पर भाजपा का प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिया गया।

इसके अलावा दिरांग विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी फुरपा त्सेरिंग उस समय निर्वाचित घोषित हो गए जब कांग्रेस एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया।

अब राज्य में 57 सीटों पर 191 प्रत्याशी जोरआजमाइश कर रहे हैं। इनमें भाजपा के 57, कांग्रेस के 47, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 30, जदयू के 17, जदसेक्युलर के 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। साथ ही 17 स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में हैं। 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close