बड़ी खबर
‘जहां 144 हो वहां जुलूस नहीं निकले’, हनुमान जयंती पर सुरक्षा दुरुस्त हो… हाईकोर्ट का राज्य सरकार को निर्देश

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। अब मामले को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट सख्त हो गया है। हाईकोर्ट ने राज्य में ममता बनर्जी की सरकार को फटकार लगाते हुए कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।
हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए कहा, ममता सरकार ये सुनिश्चित करें कि हनुमान जयंती के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस में कानून और व्यवस्था की ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। जिन इलाकों में सरकार धारा 144 लगाती है उन इलाकों में जुलूस नहीं निकलना चाहिए। अगर व्यवस्था को संभालने में राज्य सरकार सक्षम नहीं है तो उन इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी चाहिए।