
रायपुर। शहर के एक ज्वेलरी दुकान से लाखों के सोने के गहनों की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकान में काम करने वाला ही एक कर्मचारी है। आरोपी के पास से चोरी किए गहने पुलिस ने बरामद कर लिये है। पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।
पंडरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित सिद्धार्थ बेगानी के स्वरूपचन्द ज्वेलर्स दुकान में 24 अक्टूबर को आरोपी द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। दूसरे दिन जब दुकान का एक अन्य कर्मचारी देवेन्द्र निर्मलकर दुकान खोलने गया तो दुकान के शटर में लगा ताला नहीं था और सेन्ट्रल लॉक खुला था। काउंटर के डिस्प्ले का कांच टूटा था जिसमें लगा हुआ सोने का 3 नग हार नहीं था। जिसके बाद उसने दुकान मालिक को इसकी सूचना दी।
मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताच की। इस दौरान एक कर्मचारी सूरज कुमार मानिकपुरी से पूछताछ करने पर वह बार – बार अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी सूरज कुमार मानिकपुरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 3 नग सोने का हार कीमती 6 लाख रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।