
रायपुर- लखीमपुर खीरी घटना के बाद अब एक ठीक वैसी ही दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां पर छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे हैं लोगों पर तेज रफ्तार से आई कार ने विसर्जन करने जा रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं 15 लोग घायल भी हुए हैं.
दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में हलचल मच गई. बता दें कि इस घटना से गुस्साए लोगों ने गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की जमकर पिटाई की. घटना के बाद पूरे शहर पर आक्रोश की स्थिति है. इस हादसे के बाद लोगों ने आज शहर बंद का ऐलान भी किया है.
बता दें कि घटना का वीडियो सामने आया है. जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों पर अचानक से आई पीछे से गाड़ी ने लोगों को कुचल दिया. जिसमें 15 लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई. मरने वाले युवक का नाम गौरव अग्रवाल बताया जा रहा है.
वही लोगों का आरोप है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. वही पत्थलगांव के एसडीओपी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है.
जशपुर में हुई दर्दनाक घटना को लेकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेरा है. वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने घटना के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. और मरने वाले लोगों को 75-75 लाख रुपए देने की मांग की है.बता दें कि जशपुर में भाजपा के स्थानीय नेताओं ने शनिवार को जिला बंद का ऐलान भी किया है.